Corona virus cases are increasing all over the country, the rising corona cases have started to frighten the whole of Maharashtra once again. The number of new cases is increasing due to the frequent arrival of infected patients. In Maharashtra, where the lockdown has been imposed in Nagpur, the duration of the night curfew has been extended in Pune and Amravati. Meanwhile, on Monday, the Government of Maharashtra has issued a new guideline for the prevention of corona till 31 March.
देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं,बढ़ते कोरोना मामलों ने एक बार फिर पूरे महाराष्ट्र को डराना शुरू कर दिया है। लगातार संक्रमित मरीजों के मिलने से नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र में जहां नागपुर में लॉकडाउन लगा दिया गया है, वहीं पुणे और अमरावती में नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई है। इस बीच, सोमवार को महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना पर रोकथाम के लिए 31 मार्च तक के लिए नई गाइलाइन जारी कर दी है।
#Coronavirus #Maharashtra